You are currently viewing DIPS सूरानुस्सी के शुभकरमन ने नैश्नल में जीता गोल्ड

DIPS सूरानुस्सी के शुभकरमन ने नैश्नल में जीता गोल्ड

डिप्सीयंस हर क्षेत्र में अग्रणी: सीएओ रमनीक सिंह

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स सूरानुस्सी के शुभकरमन सिंह ने नैश्नल एथलैटिक्स में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी को जीत की बधाई देते हुए डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने कहा कि डिप्सीयंस हर क्षेत्र में अपनी परिपूर्णता को दर्शाते हुए अग्रणी रहते हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण डिप्सीयंस ने स्टेट में तथा नैश्नल स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करते हुए दिया है। गत दिनों बिनित्रा रायपुर (छत्तीसगढ़) के अलॉस पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई नैश्नल एथलैटिक मीट का आयोजन किया गया।

जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के 3500 के लगभग विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस मीट में डिप्स स्कूल सूरानुस्सी के शुभकरमन सिंह ने डिस्कस थ्रो तथा शॉटपुट में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इन दोनो प्रतियोगिताओं में 45 के लगभग विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिसमें अपने इस खेल कौशल के शानदार प्रदर्शन के साथ शुभकरमन ने डिस्कस थ्रो में 50.8 मीटर पर थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक तथा शॉटपुट में 17.87 मीटर पर गोला फैंकले गुए रजत पदक प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी के इस शानदार प्रदर्शन पर चिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने उसके साथ साथ उनकी प्रिंसीपल बेला कपूर, स्पोट्स मैनेजर मनमोहन सिंह, डी.पी मंगत राम को भी विशेष रूप से बधाई दी तथा कहा कि छात्र की मेहनत तथा गुरूणों के दिखाए मार्ग पर चलकर आज वह इस मुकाम को हासिल कर सका है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को शुभकरमन से प्रेरणा लेने के लिए कहा तथा सभी को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।