You are currently viewing तीन दिन चलेगा श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, श्रद्धालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन

तीन दिन चलेगा श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, श्रद्धालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन

जालंधर: पंजाब में जालंधर के उपायुक्त घनश्याम थोरी, पुलिस आयुक्त डॉ सुखचैन सिंह गिल और एसएसपी नवीन सिंगला ने मंगलवार को कहा कि इस साल श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुसार ही मनाया जाएगा।

इन अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मेले के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन यकीनी बनाया जाए, जिससे इस महामारी से स्वंय और दूसरों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला जालंधर में 18,19 और 20 सितम्बर को करवाया जा रहा है और इस मेले सम्बन्धित ज़िला प्रशासन की तरफ से हर प्रकार के प्रबंध किये जाएंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) अमरजीत बैंस ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर प्रबंधक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अलग-अलग विभागों की तरफ से सुरक्षा प्रबंधों, पार्किंग, साफ़-सफ़ाई आदि सुनिश्चित करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे।

Shri Siddha Baba Sodal fair will run for three days, devotees will have to follow these rules