You are currently viewing पंजाब में श्री गुटका साहिब की हुई बेअदबी, सिख संगत में भारी रोष; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पंजाब में श्री गुटका साहिब की हुई बेअदबी, सिख संगत में भारी रोष; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तरन तारन: पंजाब में श्री गुटका साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। तरन तारन के कस्बा झब्बाल स्थित गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में सुबह एक व्यक्ति ने गुटका साहिब के दो अंग फाड़ डाले। जिसके बाद मौके पर मौजूद गुरुद्वारा साहब के सेवादारों और श्रद्धालुओं ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी की पहचान गांव भोज्जियां निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी अपाहिज बताया जा रहा है। घटना के बाद सिख संगत में भारी रोष है। बताया जा रहा है कि आरोपी कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने आता था, लेकिन उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसके पीछे क्या कारण था, इसकी जांच की जा रही है।

इस संबंध में थाना झब्बाल के प्रभारी जस्सा सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मजीत सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कर्मजीत सिंह एक टांग से अपाहिज है वह कई सालों से इसी गुरुद्वारा साहब में सेवा कर रहा था। उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया इसके पीछे क्या कारण है इसके लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

 

Shri Gutka Sahib was desecrated in Punjab, Sikh community was furious; Police arrested the accused