छतरपुर: आवारा पशुओं के हमले की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सचमुच हैरान करने वाला है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांड को फलों के ठेले पर छलांग लगाते देखा जा सकता है। यह घटना छतरपुर बस स्टैंड इलाके की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक ठेले पर फलों की दुकान लगी है। ठेले वाला कुर्सी पर बैठा है और ठेले के दूसरे छोर पर दो महिलाएं फल खरीद रही हैं। इसी बीच, फल विक्रेता के पास वाली साइड से अचानक एक सांड तेज रफ्तार में आता है।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, भारी भरकम सांड सीधे फलों से लदे ठेले पर कूद जाता है। गनीमत रही कि सांड के कूदने से ठीक पहले महिलाएं खतरा भांपकर तेजी से पीछे हट गईं, जिससे उनकी जान बच गई। फल विक्रेता भी सहम कर तुरंत पीछे हट जाता है।
देखें VIDEO-
सांड के अचानक कूदने से फलों का ठेला बुरी तरह टूट जाता है और उस पर रखे सारे फल सड़क पर बिखर जाते हैं। वीडियो में कुछ सेकंड के लिए सांड ठेले पर फंसा हुआ भी नजर आता है, लेकिन जल्दी ही वह कूदकर दूसरी तरफ चला जाता है।
घटना देखकर मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर महिलाएं और फल विक्रेता जरा सी भी देर करते तो उनकी जान भी जा सकती थी। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई, लेकिन फल विक्रेता की पूरी दुकान (ठेला और फल) पूरी तरह तहस-नहस हो गई, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है।
View this post on Instagram
shocking-incident-at-bus-stand-bull-jumps-on-fruit-cart