नई दिल्ली: मशहूर तमिल एक्टर विवेक का चेन्नई के एक अस्पताल में शनिवार की सुबह निधन हो गया है। संगीतकार एआर रहमान ने ट्टवीट कर इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी।
@Actor_Vivek can’t believe you’ve left us ..May you rest in peace ..you’ve entertained us for decades ..your legacy will stay with us?
— A.R.Rahman #99Songs ? (@arrahman) April 17, 2021
विवेक के निधन के मामले में अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि तड़के सुबह 4:35 बजे एक्टर का निधन हो गया।
एक दिन पहले शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विवेक के निधन की खबर के चलते पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया गया था कि 59 वर्षीय कॉमेडियन विवेक ने गुरुवार को कोविड 19 का टीका लगवाया था।
Shock to the entertainment industry, these actors say goodbye to the world – AR Rahman tweeted