You are currently viewing आम आदमी को झटका: 18 दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नए दाम

आम आदमी को झटका: 18 दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नए दाम

नई दिल्ली: लगातार 18 दिनों की शांति के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे से लेकर 15 पैसे तक बढ़ोतरी की है, जबकि डीजल 18 पैसे तक महंगा हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल आज 90.40 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.55 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है, इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये से बढ़कर 96.95 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये से बढ़कर 90.76 रुपये पर बिक रहा है। और चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये से बढ़कर 92.55 रुपये पर बिक रहा है।

ऐसे देखें अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है।

Shock to common man: Petrol and diesel become expensive again after 18 days, learn new prices