You are currently viewing अकाली दल को बड़ा झटका, सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में नेता पद से दिया इस्तीफा

अकाली दल को बड़ा झटका, सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में नेता पद से दिया इस्तीफा

चंडीगढ: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (बादल) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा ने शिअद नेता के तौर पर इस्तीफा दे दिया है। 82 वर्षीय ढींढसा ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंप दिया और शुक्रवार को पार्टी को भी इसकी जानकारी दे दी।

ढींढसा ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा देने के लिए कोई कारण नहीं दिया। इस बीच, शिअद ने ढींढसा के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी ने इस वर्ष जून में राज्यसभा में अपने नेतृत्व में बदलाव के बारे में संसदीय कार्य मंत्री को पहले ही सूचित कर दिया था। राज्यसभा महासचिव को भी इसकी एक प्रति भेजी गई थी।

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी ने पहले ही राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भुंदर को उच्च सदन में पार्टी का नेता और नरेश गुजराल को उप नेता चुन लिया है। बता दें, पिछले साल सितंबर में, ढींढसा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के महासचिव और उसकी कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया था।