You are currently viewing भगवान श्री राम के खिलाफ टिप्पणी करने वाले अजय खोसला को झटका, जमानत याचिका रद्द

भगवान श्री राम के खिलाफ टिप्पणी करने वाले अजय खोसला को झटका, जमानत याचिका रद्द

जालंधर: चर्च में जाकर भगवान श्री राम एवं हिन्दुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अजय खोसला को कोर्ट ने झटका दिया है। कोर्ट ने खोसला की जमानत याचिका खारिज कर दी है। खोसला के खिलाफ 295 ए व कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है। यह केस उनके द्वारा पंजाब बंद से एक दिन पहले चर्च में दिया गया था। इस मामले की वीडियो वायरल हुई थी और इसके बाद थाना बस्ती बावा खेल में अजय खोसला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके बाद खोसला की तरफ से कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी जिसे आज कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब खोसला पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। 



वहीं अब सवाल यह पैदा होता है कि अगर कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका ही रद्द कर दी तो पुलिस प्रशासन कब अजय खोसला को गिरफ्तार करेगा। वहीं, शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के नेता रोहित जोशी ने कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य हैं और उनके खिलाफ की गई कोई भी टिप्पणी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब पुलिस प्रशासन को चाहिए इस दिशा में सही कदम उठाए ताकि रामभक्तों की जिन भावनाओं को ठेस पहुंची है उन पर मरहम लग सके।

वहीं, जालंधर के हिंदू संगठनों में भी अजय खोसला को लेकर भारी रोष है। उन्होंने कहा कि क्या पुलिस धरना प्रदर्शन के बाद ही जागेगी। आखिर पुलिस अजय खोसला को गिरफ्तार करने में इतना समय क्यों लगा रही है। हिंदू संगठनों ने पुलिस से अजय खोसला को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

 

Shock to Ajay Khosla, who went to church and commented against Lord Ram, bail plea canceled