नई दिल्ली: करवाचौथ के दिन ही एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को महंगाई का करेंट लगा है। एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया।
यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। यानी इसका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को झटका लगा है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है।
आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 103 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1833 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह 1943.00 रुपये का हो गया है, जबकि मुंबई में 1785.50 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये।
अभी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। यानी एक महीने में दिल्ली के 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को करीब 310 रुपये का झटका लगा है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
पिछले महीने कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो इस महीने 103.50 रुपये और बढ़ गए। 31 दिन में सिलेंडर यहां 307 रुपये महंगा हो गया।
View this post on Instagram
Shock on the day of Karva Chauth, LPG cylinder becomes costlier by so much rupees