नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने नए साल से कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि जिन यूजर्स के पास ये पुराने स्मार्टफोन हैं, उन्हें WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए अब नया फोन खरीदना होगा। WhatsApp अक्सर पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट बंद करता है ताकि वह नए और सुरक्षित तकनीकों पर फोकस कर सके।
कंपनी का कहना है कि पुराने डिवाइसेज में नए फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स को लाना मुश्किल होता है। इसलिए, नए यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म किया जाता है। 1 जनवरी, 2025 से शुरू करते हुए 20 से ज्यादा एंड्रॉयड फोन्स के लिए WhatsApp सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। ये वे फोन हैं जो Android 4.4 KitKat या इससे पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन पर चलते हैं।
यहां देखें प्रभावित फोन्स की लिस्ट
Samsung
• Galaxy S3
• Galaxy Note 2
• Galaxy Ace 3
• Galaxy S4 Mini
Motorola
• Moto G (1st Gen)
• Motorola Razr HD
• Moto E 2014
HTC
• One X
• One X+
• Desire 500
• Desire 601
LG
• Optimus G
• Nexus 4
• G2 Mini
• L90
Sony
• Xperia Z
• Xperia SP
• Xperia T
• Xperia V
यदि आपके पास भी कोई ऐसा पुराने मॉडल का स्मार्टफोन है, तो आपको WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नया फोन खरीदना होगा।
View this post on Instagram
Shock on New Year, WhatsApp will no longer work on these phones; See the list