You are currently viewing झटका: पंजाब में कल से 18 साल से ऊपर के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, CM कैप्टन अमरिंदर ने बताया कारण

झटका: पंजाब में कल से 18 साल से ऊपर के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, CM कैप्टन अमरिंदर ने बताया कारण

चंडीगढ़ः पंजाब में कल से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण 18-45 उम्र वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा।

केंद्र से कोराना टीके की खुराकें नहीं पहुंचने से यह संकट खड़ा हुआ है। अब पंजाब को मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष से मंगाई गईं 30 लाख टीके की खुराकों के भरोसे ही अभियान शुरू करना पड़ेगा।

स्वास्थ्य मंत्री बलीबर सिंह सिद्धू ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की घोषणा की है, लेकिन पंजाब में अभी तक वैक्सीन की कोई भी खेप नहीं पहुंची है। जिसके कारण 18 साल से ऊपर के लोगों को 1 मई से टीका लगाने की अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

Shock: Corona vaccine will not be given to people above 18 years in Punjab from tomorrow, CM Captain Amarinder said the reason