You are currently viewing शिदें या फडणवीस?…महाराष्ट्र के CM का नाम Final, भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी सहमति

शिदें या फडणवीस?…महाराष्ट्र के CM का नाम Final, भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी सहमति

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस आखिरकार समाप्त हो गया है। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बन चुकी है। अभी विधायक दल की बैठक चल रही है, जिसमें नेता का चयन किया जाएगा।

फडणवीस आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वह कल सीएम पद की शपथ लेंगे। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी दल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार को 3.30 बजे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले बीजेपी कोर कमेटी में तय हुआ था कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव विधायकों की बैठक में लाया जाएगा।

देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में तीनों नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुंबई पुलिस के ढाई हजार जवानों की यहां तैनाती की गई है। इसके अलावा टास्क फोर्स, सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां को भी अलर्ट पर रखा गया है।

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें फडणवीस के नेतृत्व में जीत मिली है। वे राज्य के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं। इसके बाद चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुगंटीवार ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। पंकजा मुंडे ने उनके नाम का अनुमोदन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Shinde or Fadnavis?…Name of Maharashtra CM finalized