You are currently viewing आशिक के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, शव के किए 15 टुकड़े; फिर ड्रम में सीमेंट से जमा दिया- ऐसे खुली पोल

आशिक के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, शव के किए 15 टुकड़े; फिर ड्रम में सीमेंट से जमा दिया- ऐसे खुली पोल

मेरठ: मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके की इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में भरकर सीमेंट की मदद से जमा दिया। इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई।

पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक सौरभ कुमार (29) के शव के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ कुमार 24 फरवरी को लंदन से अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन (25 फरवरी) और बेटी पीहू (5) का जन्मदिन (28 फरवरी) मनाने के लिए घर लौटा था। दोनों जन्मदिन धूमधाम से मनाए गए थे। लेकिन 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पड़ोसी प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची।

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने रात के खाने में नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने साहिल को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। आरोपियों ने धारदार हथियार से शव को बाथरूम में ले जाकर छुरे से 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट का घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।

हत्या के बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई। वापस लौटने पर उसने अपने पिता प्रमोद कुमार को सौरभ की हत्या की जानकारी दी। मंगलवार को प्रमोद कुमार मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। शव सीमेंट में बुरी तरह से धंसा हुआ था, जिसके कारण पोस्टमार्टम के लिए पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेजना पड़ा। पुलिस ने ड्रम तोड़कर शव निकाला, जिसमें सिर, दोनों हाथ और पैर के पंजे अलग-अलग मिले। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

She along with her lover killed her husband in a painful way