चंडीगढ़( Aman Bagga) पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर किसानों द्वारा बनाए गए किसानों के मंचों एवं अस्थायी ढांचों को जेसीबी की मदद से हटा दिया है. इसी तरह की कार्रवाई खनौरी सीमा पर भी देखने को मिली है. वहां से भी किसानों के तंबुओं को उखाड़ा जा रहा है. हालात को देखते हुए इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है. पंजाब पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जबकि सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को बुधवार को मोहाली में उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वे यहां एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद शंभू और खनौरी धरना स्थलों की ओर जा रहे थे । जानकारी के मुताबिक शंभू और खनौरी दोनों स्थानों पर लगभग 3000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “किसानों पर साजिश के तहत हमला किया जा रहा है. सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरा किसान समुदाय आज बड़े हमले का सामना कर रहा है. आज (चंडीगढ़ में) एक बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि अगले दौर की वार्ता 4 मई को होगी लेकिन उन (किसानों) पर पीछे से हमला किया गया और उन्हें धोखा दिया गया. सड़क सरकार ने रोकी है, किसानों ने नहीं. वे (किसान) दिल्ली आना चाहते हैं.”
एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि यहां के ढांचे और वाहनों को हटाया जा रहा है. पूरी सड़क को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस भी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. जैसे ही उनकी तरफ से रास्ता खुलेगा, हाईवे पर आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी।