You are currently viewing शाहरुख खान के बेटे की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने आर्यन की हिरासत तीन दिन बढ़ाई

शाहरुख खान के बेटे की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने आर्यन की हिरासत तीन दिन बढ़ाई

मुंबई: ड्रग्स और रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को सोमवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया।

एनसीबी की ओर से कहा गया कि आर्यन के फोन में तस्वीरों के रूप में चौंका देने वाली आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं। इस पर एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी की मांग की थी।

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कल गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान से ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। रविवार देर शाम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था।

Shahrukh’s son in trouble, court extends Aryan’s custody by three days