You are currently viewing मोहाली एयरपोर्ट पर लगाई जाएगी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा, CM मान इस दिन लोगों को करेंगे समर्पित

मोहाली एयरपोर्ट पर लगाई जाएगी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा, CM मान इस दिन लोगों को करेंगे समर्पित

मोहाली: मोहाली हवाई अड्डे पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 35 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर इस प्रतिमा को जनता को समर्पित करेंगे।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रतिमा के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। यह प्रतिमा वहां आने वाले लोगों को शहीदों की कुर्बानियों की याद दिलाएगी।

shaheed-e-azam-bhagat-singhs-statue-will-be-installed-at-mohali-airport-cm-mann-will-dedicate-it-to-the-people-on-this-day