You are currently viewing पंजाब में इस जिले में धड़ल्ले से चल रहा ‘शगुन‘ घोटाला, 51,000 के लिए हो रही ‘फर्जी’ शादियां

पंजाब में इस जिले में धड़ल्ले से चल रहा ‘शगुन‘ घोटाला, 51,000 के लिए हो रही ‘फर्जी’ शादियां

मोगा: पंजाब के मोगा में अब ‘शगुन‘ घोटाला सामने आया है जिसके तहत सरकार की शगुन योजना के 51,000 रुपए के लिए शादी के फर्जी दस्तावेज जमा कराए जाने लगे हैं। दरअसल, योजना के तहत दलितों, पिछड़े वर्गों और विधवाओं की बेटी की शादी के अवसर पर पहले 21 हजार रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान था जो इस साल से बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया है। इस योजना के तहत कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं जिनमें शादी के फर्जी कार्ड या फर्जी प्रमाणपत्र सरपंचों या पार्षदों से साक्ष्यांकित कराकर जमा करवाए गए हैं।

योजना का लाभ उठाने के लिए शादी से 30 दिन पहले आवेदन किया जा सकता है लेकिन कुछ मामलों में एक साल पहले हो चुकी शादी के लिए भी योजना के तहत आवेदन किए जा रहे हैं। मोगा उपायुक्त संदीप हंस ने सरपंचों व पार्षदों को चेतावनी दी है कि वह दस्तावेजों को साक्ष्यांकित तथ्यों की पुष्टि के बाद ही करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मोगा जिला प्रशासन को करीब 20 ऐसे दावे प्राप्त हुए हैं और यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि दावों की पुष्टि की प्रक्रिया अभी जारी है।


‘Shagun’ scam running rampant in this district in Punjab, ‘fake’ marriages for 51,000