चंडीगढ़: पंजाब इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। राज्य में आगामी दिनों में हीट वेव (लू) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
गुरुवार को राज्य में पटियाला सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, लुधियाना और बठिंडा का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस, फिरोजपुर में 39.5 डिग्री, पठानकोट में 39.2 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 39.1 डिग्री और नवांशहर में 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में राज्य भर के औसत तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में शुक्रवार से हीट वेव के संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो 29 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। लोगों को गर्मी से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।
View this post on Instagram
Severe heat wave continues in Punjab