मथुरा: थाना हाईवे पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट आगरा व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 563.1 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। चार आरोपी भागने में सफल रहे, पुलिस इनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से इनोवा और होंडा गाड़ी भी बरामद की गई जिसमे यह लोग लकड़ी लाए थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेंद्र पांडे ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि गैर प्रांतों से इमारती लाल चंदन की लकड़ी काफी दिनों से तस्करी करके मथुरा लायी जा रही है। जिसे मथुरा व आस-पास के क्षेत्र व धार्मिक स्थलों पर महंगे दामों पर सप्लाई की जा रही है।
जानकारी मिली की सोमवार को भी गोवर्धन की तरफ से इनोवा व होंडा सिटी कार में लाल चंदन की लकड़ी लायी जा रही है, जो राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के आस-पास कही भी गाड़ियों से उतारी जायेगी। जानकारी मिलने पर थाना हाईवे पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट आगरा, वन विभाग मथुरा की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई। सोमवार को शाम पांच बजे इस टीम ने राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के करीब 300 मीटर आगे गोवर्धन की ओर जाने वाली सड़क से 563.1 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के अन्य चार सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
Seven arrested including red sandalwood worth one crore were smuggling in Innova and Honda City cars