तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी से मारपीट करने के बाद उसे मारने के लिए मायके पहुंचे एक व्यक्ति ने अपनी सास की गोली मारकर हत्या कर दी। थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने इस संबंध में मृतक महिला की बेटी और आरोपी की पत्नी के बयान के आधार पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में गांव वजीदपुर, जिला फिरोजपुर निवासी कवलजीत कौर ने बताया कि उसके पिता गांव बाकीपुर, जिला तरनतारन के रहने वाले थे और उसका इकलौता भाई गुरविंदर सिंह मनीला में है। उसकी मां जागीर कौर गांव बाकीपुर में अकेली रहती थी, क्योंकि उसके पिता का निधन हो चुका है।
कवलजीत कौर ने बताया कि 21 मार्च की रात को उसके पति निशान सिंह ने उसके साथ मारपीट की थी। अगले दिन जब उसका पति चंडीगढ़ ड्यूटी पर गया तो वह अपने नौ वर्षीय बेटे आकाशदीप सिंह को लेकर अपने मायके गांव बाकीपुर आ गई थी। उसने बताया कि उसका पति उसकी मां से पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था, जबकि उसकी मां पहले ही उसे तीन लाख रुपये दे चुकी थी।
कवलजीत कौर ने आगे बताया कि 23 मार्च को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसका पति अपनी पिस्तौल और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर उनके घर आया और आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। जब उसकी मां जागीर कौर ने उसे घर से जाने के लिए कहा, तो उसने पिस्तौल से दो गोलियां चलाईं और तीसरी गोली सीधे उसकी मां के बाएं कंधे पर मार दी। गोली लगने से उसकी मां जमीन पर गिर पड़ी और उसका पति उन्हें धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। उन्होंने अपनी मां को तुरंत तरनतारन के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि मृतका की बेटी कवलजीत कौर के बयान पर उसके पति निशान सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक जागीर कौर के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
View this post on Instagram
sensational-incident-in-punjab-son-in-law-commits-a-big-crime