कपूरथला: कपूरथला के गोइंदवाल साहिब रोड स्थित एक एचपी पेट्रोल पंप पर देर रात हुई डकैती के दौरान एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खीरावाली के पास स्थित इस पेट्रोल पंप पर देर रात करीब साढ़े नौ बजे तीन नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने पेट्रोल भरवाया और फिर पेट्रोल पंप कर्मचारी से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू कर दी। इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलवंत सिंह मौके पर पहुंचे।
आरोपियों में से एक के पास दातर और दूसरे के पास पिस्टल था। पिस्टलधारक बदमाश ने बिना किसी हिचकिचाहट के कुलवंत सिंह पर गोली चला दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कुलवंत सिंह को पहले जालंधर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम को आरोपियों की तलाश में लगा दिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
View this post on Instagram
Sensational incident in Kapurthala: Petrol pump employee shot dead