You are currently viewing वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा की मांग, किसान आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले अमरजीत सिंह रॉय के परिवार को आर्थिक सहायता दे पंजाब सरकार

वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा की मांग, किसान आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले अमरजीत सिंह रॉय के परिवार को आर्थिक सहायता दे पंजाब सरकार

जालंधर: वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा ने आज एक प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि 27 दिसंबर को दिल्ली से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान किसानों की दशा में आहत होकर खुद को बलिदान कर देने वाले अमरजीत सिंह राय बहुत सक्रिय मानव अधिकार कार्यकर्ता, अच्छे पत्रकार व वकील थे। वह 2012 से पंजाबी व अंग्रेजी पत्रकारिता में सक्रिय थे। 2014 में उन्होंने अपनी एक पत्रिका पब्लिक स्पीकर का भी प्रकाशन आरंभ किया था। उससे पहले वह पंचायत नामा से भी जुड़े हुए थे। वह ह्यूमन राइट एंड मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। वह मानव अधिकार व मीडिया से संबंधित इस संगठन के संस्थापकों में एक थे।

वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा ने कहा, किसान आंदोलन में बलिदान देने वाले अमरजीत सिंह राय पत्रकारों में से एक हैं। हम पत्रकार भाईचारे से अपील करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हम सभी को उनके परिवार के साथ सहानुभूति जताते हुए उनके साथ खड़े होना चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि वह अमरजीत सिंह रॉय को शहीद का दर्जा देकर उनकी भावना व बलिदान का सम्मान करें और उनके परिवार को आर्थिक सहायता दे।