You are currently viewing पाकिस्तान के खिलाड़ी की फील्डिंग देख हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट, देखें VIDEO

पाकिस्तान के खिलाड़ी की फील्डिंग देख हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट, देखें VIDEO

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते हर देश का क्रिकेट बोर्ड जहां क्रिकेट सीरीज स्थगित या रद्द कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान में अब तक पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है। वैसे पीएसएल को भी खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया जा चुका है। पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच खेले गए 28 मैच में पाकिस्तान के अकीफ जावेद अपनी खराब फील्डिंग की वजह से चर्चा में हैं।

इस मैच में कराची किंग्स की पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज इमाद वसीम ने थर्ड मैन की तरफ सिंगल लेने के इरादे के साथ शॉट खेला जो फील्डर अकीफ जावेद के पास गई। अकीफ ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद चकमा देकर उनके पांव के नीचे से बाउंड्री लाइन के बाहर चार रन के लिए चली गई।

उनकी खराब फील्डिंग के कारण जहां कराची किंग्स को 1 रन मिलने वाले थे, वहीं 4 रन मिल गए। इस मैच का नतीजा यह रहा कि कराची किंग्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को चार विकेट से हरा दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाए थे जिसके जवाब में कराची किंग्स ने 19.2 ओवर में 137 रन बनाकर मैच को जीत लिया।