You are currently viewing जलियांवाला बाग से हटाई धारा-144, सीपी ने DCP को आदेश वापस लेने के दिए निर्देश

जलियांवाला बाग से हटाई धारा-144, सीपी ने DCP को आदेश वापस लेने के दिए निर्देश

अमृतसर। अमृतसर के जलियांवाला बाग के चारों तरफ विशेष आदेशों के साथ लगाई गई धारा 144 को हटा दिया गया है। शहीदों की यादगार मामला जब पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल के पास पहुंचा तो उन्होंने डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल को धारा-144 लगाने के आदेश वापस लेने के लिए कह दिया है।

इससे पहले किसी भी तरह के धरने-प्रदर्शन आदि को रोकने के लिए बुधवार शाम को जलियांवाला बाग के चारों तरफ धारा 144 लगा दी गई थी। इसके लिए विशेष लिखित आदेश जारी किए गए थे। डीसीपी भंडाल ने कहा था कि कुछ संगठन जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के विरोध में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं जिसके चलते धारा 144 लगाई गई थी, यह आदेश 6 नवंबर तक जारी रहने हैं।

आपको बता दें कि जलियांवाला बाग का नवीनीकरण हो रहा है। जिसका शहीदों के परिवारों की संस्थाए जलियांवाला बाग शहीद परिवार समिति और जलियांवाला बाग फ्रीडम फाइटर फेडरेशन बाग विरोध कर रही है।

Section-144 removed from Jallianwala Bagh CP instructed DCP to withdraw the order