फतेहगढ़ साहिब: फतेहगढ़ साहिब में पराली जलाने के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है। आज बस्सी पठाना में एसडीएम हरवीर कौर ने अपने दल के साथ खेतों में जाकर पराली जला रहे किसानों पर छापेमारी की।
सूत्रों के मुताबिक, एसडीएम हरवीर कौर के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बस्सी पठाना के गांव शहीदगढ़, फतेहपुर राइयां, रैली और क्रीमपुरा आदि में पराली जलाने की घटनाओं पर कार्रवाई की। मौके पर ही फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई और दोषी किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
एसडीएम हरवीर कौर ने बताया कि डीसी सोना थिंद के निर्देशानुसार पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दोषी किसानों के खिलाफ न केवल मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं बल्कि उनके जमीनी रिकॉर्ड में भी रेड एंट्री की जा रही है।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे प्रशासन के इस अभियान में सहयोग करें और पराली को जलाने के बजाय इसे मिट्टी में मिलाएं या फिर पराली की गांठें बनाएं। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा कई तरह की मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं, किसानों को इनका लाभ उठाना चाहिए।
SDM took action against those burning stubble in Punjab, took fire brigade vehicle along and extinguished the fire; legal action against farmers started