जालंधरः प्रेमचंद मारकंडा एस. डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर की बी. एस. सी. नॉन मेडिकल छठे सेमेस्टर की छात्रा का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का परीक्षा परिणाम बहुत उत्तम रहा। जिसमें कुमारी काजल कपूर ने २४०० में से १९३१ अंक प्राप्त किए। छात्रा ने छठे सेमेस्टर में ८७% अंक प्राप्त किए व यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया तथा कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्रा को उसकी उपलब्धि की मुबारकबाद दी।
