You are currently viewing जालंधर में महिला मीडियाकर्मी से लूट, दिनदहाड़े फोन छीनकर ले गए स्कूटी सवार बदमाश, घटना CCTV में कैद; देखें VIDEO

जालंधर में महिला मीडियाकर्मी से लूट, दिनदहाड़े फोन छीनकर ले गए स्कूटी सवार बदमाश, घटना CCTV में कैद; देखें VIDEO

जालंधर: जालंधर में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना 8 के अंतर्गत आते फोकल प्वाइंट इलाके में सामने आया है जहां दिनदहाड़े स्कूटी सवार दो बदमाश एक महिला मीडियाकर्मी तानिया पाठक से फोन छीनकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सफेद टीशर्ट पहने युवक एक्टिवा पर सवार है जबकि उसका साथी लड़की का पीछा कर रहा होता है। मौके देखते ही बदमाश लड़की से फोन छीनकर फरार होने में कामयाब हो जाता है। हालांकि लड़की युवक को पकड़ने की कोशिश तो करती है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाती और वह मौका पाकर फरार हो जाता है। यह वारदात करीब साढ़े 5 बजे हुई। इस संबंध में एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस फोन को ट्रेस कर जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

देखें VIDEO-

Scooty-riding robbers robbed the phone in broad daylight from a female media person in Jalandhar