You are currently viewing इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स की सहमति के बाद ही आ सकते हैं 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी

इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, पेरेंट्स की सहमति के बाद ही आ सकते हैं 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी

चंडीगढ: चंडीगढ़ की कोविड वार रूम मीटिंग में अहम फैसला लिया गया है। यूटी में अब स्कूल खुलेंगे। स्कूल 19 से खुलेंगे, जिसमें बच्चे फिजिकली उपस्थित होंगे। हालांकि अभी सिर्फ अभिभावकों की सहमति के बाद नौवीं से 12वीं के बच्चे स्कूल आ सकेंगे। ऑनलाइन मोड से भी पढ़ाई जारी रहेगी।

मंगलवार को हुई कोविड वार रूम मीटिंग में प्रशासक बीपी सिंह बदनौर ने यह अहम आदेश जारी किया। इसके अलावा शहर में कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने की भी मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए शर्त यह है कि योग्य स्टूडेंट्स और स्टाफ को वैक्सीन की एक डोज लगी हो। शादियों में अब गेस्ट संख्या को बढ़ाकर 200 कर दी गई है, जबकि बैंक्वेट हाल की क्षमता 50 फीसद रहेगी। रॉक गार्डन और म्यूजियम खोलने की भी मंजूरी मिल गई है। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। सिनेमा हॉल और स्पा 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

Schools will open from this date, students from class 9th to 12th can come only after consent of parents