You are currently viewing दिल्ली में एक नवंबर से खुलेंगे सभी कक्षाओं के लिए स्कूल, कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर छठ पूजा मनाने की अनुमति

दिल्ली में एक नवंबर से खुलेंगे सभी कक्षाओं के लिए स्कूल, कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर छठ पूजा मनाने की अनुमति

दिल्ली (PLN-Punjab Live News) राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने की भी अनुमति दी गई है। ये फैसले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बुधवार को हुई बैठक में लिए गए। इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया ने दी है

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है, जिसके चलते अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करें। सिसोदिया ने बैठक में दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के अनुसार 1 नवंबर से खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों को बुलाने के लिए बाध्य नहीं है। स्कूल में 50 से सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या भी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कोविड-19 का पालन करते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जाएगा।

Schools for all classes will open in Delhi from November 1 permission to worship Chhath following covid 19 guidelines