जालंधर: डिप्टी कमिश्नर कम जिला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के संबंधी 15 जनवरी को जालंधर शहर में होने वाले विशाल नगर कीर्तन के मद्देनजर सभी सरकारी, गैर सरकारी में स्कूल और कालेज में दोपहर को आधे दिन की छुट्टी के आदेश दिए गए है।
जारी आदेशों के अनुसार नगर कीर्तन के कारण रूट डाईर्वट किया गया है तथा लोगों की धार्मिक भावनाओं, विद्यार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर कीर्तन शहर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं कालेजो जालंधर नगर निगम की सीमा में दोपहर को आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Schools and colleges will open in Jalandhar tomorrow only for half a day DC issued orders