बटाला: पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलेखनी जी के विवाह पूर्व उत्सव को लेकर बटाला में 10 सितंबर को छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन शराब और मांस की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने कहा कि इस दिन बाहर से आने वाली संगत और स्थानीय संगत के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
समारोहों की तैयारियों की समीक्षा के लिए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता ने सिविल और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एस.एस.पी बटाला सुहेल कसिम मीर, डॉ. शायरी भंडारी एस.डी.एम-कम-कमिश्नर नगर निगम बटाला और जसवंत कौर एस.पी (एच) बटाला, जगतार सिंह तहसीलदार और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब की समिति के सदस्यों के साथ भी विवाह पूर्व समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
उमा शंकर गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि 10 सितंबर को विवाह पूर्व समारोह के दिन और 9 सितंबर को गुरुद्वारा सुलतानपुर लोधी से बटाला पहुँच रहे नगर कीर्तन से संबंधित विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों में कोई ढील नहीं बरती जाए। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संगतों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे।