चंडीगढ़: पंजाब में आगामी 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही राज्य के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी सरकारी और निजी प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने का आदेश जारी किया है। यह नया समय सारणी 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी।
शिक्षा विभाग के अनुसार, यह बदलाव छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए किया गया है। हालांकि, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी पड़ती है या कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है, तो सरकार इन आदेशों में पहले भी संशोधन कर सकती है।
इससे पहले, राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित था। इसी प्रकार, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में भी कक्षाएं सुबह 8:30 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चलती थीं। नए शैक्षणिक सत्र से सभी स्तर के स्कूलों का समय एक समान कर दिया गया है।
View this post on Instagram
School timings will change from this day in Punjab