लुधियाना: पंजाब सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड के दौरान नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों की स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
ये आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे। लेकिन इस बीच लुधियाना के एक मशहूर स्कूल पर इन आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। विधायक कुलवंत सिद्धू को अभिभावकों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई।
विधायक की शिकायत के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्कूल में मौजूद प्रिंसिपल ने कहा कि कुछ बच्चों को उनके प्रोजेक्ट के लिए ही स्कूल में बुलाया गया था।
बच्चों को उनके माप के लिए स्कूल में बुलाया गया था। स्कूल में 11 से 12 बच्चे ही पहुंचे थे। इसके अलावा स्कूल बसों में भी कई बच्चे नजर आए। उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया और स्कूल के कार्यक्रम में सिर्फ कुछ बच्चों को ही बुलाया गया था।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
School in Ludhiana violated the orders of Punjab government, education department officials and police reached the spot.