फिरोजपुर: फिरोजपुर जिले से आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना की खबर आई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक नाले में पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि इस भयानक हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के अंदर की सीटें तक उखड़ गईं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत न होने से सभी ने राहत की सांस ली है।
फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर बस के अनियंत्रित होने को वजह माना जा रहा है। मौके पर क्रेन बुलाई गई है और बस को नाले से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
School bus lost control and overturned in a drain in Punjab