You are currently viewing SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, अब घटकर इतने प्रतिशत रह गईं ब्याज दरें

SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, अब घटकर इतने प्रतिशत रह गईं ब्याज दरें

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने होम लोन को और सस्ता कर दिया है। बैंक ने होम लोन रेट्स में 0.70 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। बैंक द्वारा जारी बयान में कहा कि 70 आधार अंकों तक की रियायतें उपलब्ध कराने के बाद अब बैंक की ब्याज दरों की शुरुआत 6.70 प्रतिशत से होती है। लोन आवेदन की प्रोसेसिंग के लिए बैंक फिलहाल कोई शुल्क नहीं ले रहा है। ब्याज में रियायत ऋण राशि और उधारकर्ता के सिबिल स्कोर पर आधारित होगी। 75 लाख रुपए तक के ऋण के लिए ब्याज दरें 6.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं और इससे अधिक की राशि पर यह दर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से लागू होगी।