You are currently viewing SBI ने अपने ग्राहकों को चेताया, ऐसा QR Code स्कैन करने पर खाता हो जाएगा खाली, VIDEO भी किया शेयर

SBI ने अपने ग्राहकों को चेताया, ऐसा QR Code स्कैन करने पर खाता हो जाएगा खाली, VIDEO भी किया शेयर

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए twitter पर समय समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है। ताकि उसके ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग का सही तरीके से बिना किसी खतरे के फायदा उठा सकें। हाल ही में SBI ने QR कोड स्कैन को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। SBI ने कहा है कि किसी दूसरी की ओर से भेजे गए QR कोड को कभी स्कैन न करें, नहीं तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, आपके खाते से पैसा कट जाएगा।

ऐसे होता है QR कोड से बैंक फ्रॉड
कैसे किसी की ओर से भेजे गया QR कोड आपका बैंक खाता खाली कर सकता है, इस समझाने के लिए SBI ने एक बेहद इंटरेस्टिंग वीडियो भी शेयर किया है। इस घटना का शिकार देश के हजारों लोग हो चुके हैं।

देखें VIDEO-

SBI warns its customers, such a scan of QR Code will empty the account, VIDEO also shared