You are currently viewing ATM कार्ड से रोजाना एक लाख रुपए तक निकाल सकते हैं SBI ग्राहक, देखें पूरी लिस्ट

ATM कार्ड से रोजाना एक लाख रुपए तक निकाल सकते हैं SBI ग्राहक, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को सात प्रकार के एटीएम-सह-डेबिट कार्ड प्रदान करता है। कार्ड के प्रकार के आधार पर, दैनिक नकद निकासी सीमा 20,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक होती है। पहली जुलाई से एसबीआई ने अपने एटीएम निकासी नियमों में संशोधन किया है। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एसबीआई अपने नियमित बचत खाताधारकों को एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है। इसके बाद, ग्राहकों से प्रत्येक लेनदेन पर शुल्क लिया जाता है।

एसबीआई डेबिट कार्ड पर लागू होने वाली दैनिक एटीएम कैश निकासी सीमाएं निम्नलिखित हैं-

1- एसबीआई क्लासिक और मेस्ट्रो डेबिट कार्ड
एटीएम निकासी की सीमा: 20,000 रुपए

2- एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
एटीएम से निकासी की सीमा: 40,000 रुपए

3- एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
एटीएम निकासी की सीमा: 50,000 रुपए

4- एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
एटीएम निकासी की सीमा: 1,00,000 रुपए

5- एसबीआई इनटच टैप और गो डेबिट कार्ड
एटीएम से निकासी की सीमा: 40,000 रुपए

6- एसबीआई मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड
एटीएम से निकासी की सीमा: 40,000 रुपए

7- एसबीआई माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
एटीएम से निकासी की सीमा: 40,000 रुपए