-श्री सतगुरु सैन मन्दिर का 13वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस एवं वार्षिक भंडारा हर्षोल्लास से संपन्न
जालंधर: श्री सैन मंदिर एवं धर्मशाला वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) की ओर से श्री सैन बाबा जी का 13वां मूर्ति स्थापना दिवस सतरां मोहल्ला, बस्ती शेख, जालंधर में 24 जनवरी 2023 को बहुत ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 24 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण से किया गया। उपरांत मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित जय प्रकाश भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से 09 से 10 बजे तक हवन यज्ञ करवा गया। जिसमें सभी संगत ने श्रद्धा पूर्वक आहुतियां डाली तथा आरती परिक्रमा की,10 से दोपहर 01 बजे तक भजन कीर्तन के पश्चात मन्दिर कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देहरा बाबा सैन भक्त, प्रताब पुरा,फिल्लौर, जालंधर के सिनियर उपाध्यक्ष सरवन सिंह फौजी, कोषाध्यक्ष एवं अन्य मैंबर साहिबान पहुंचे। मन्दिर कमेटी की तरफ से आए हुए गणमान्यों को दौशाले देकर सम्मानित किया गया। नवीन मन्नी एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजनों की ऐसी छटा बिखेरी कि पूरा सतरां मोहल्ला धार्मिक रंगत में रंग गया।
इस अवसर पर श्री सैन मंदिर कमेटी के प्रधान अरुण सिंदरा, चेयरमैन सुरेंद्र कुमार, उप चेयरमैन रतन लाल जायसवाल, महासचिव अजय डोगरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष तिलक राज डोगरा, ज्वाइंट सेक्रेटरी नरेश बस्सी,कानुनी सलाहकार संदीप एडवोकेट, ज्वाइंट सेक्रेटरी बलबीर भट्टी, प्रोपोगंडा सेक्रेटरी सेवा राम, प्रापोगंड सेक्रेटरी बिशंबर सोढी,प्रापोगंडा सेक्रेटरी रवि कुमार, सलाहकार राजेश रिंकू, प्रैस सेक्रेटरी विनोद कुमार, सुखदेव चंद्र, नेम चंद, प्रेम कुमार, कमल कुमार,संजय, तीर्थ राम, सोनी रिक्की, कमेटी के अन्य सदस्य तथा बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे। मन्दिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
Satran locality of Gunja Basti Sheikh echoed with the jackals of Satguru Sain Maharaj ji