You are currently viewing श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. सुनीता रिंकू की देखरेख में निकाली गई सांझफेरी

श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. सुनीता रिंकू की देखरेख में निकाली गई सांझफेरी

– श्री गुरु रविदास जी महाराज के बताए रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं: डॉ. सुनीता

जालंधर: श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जालंधर में अलग अलग जगहों पर सांझ फेरी निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर-9 बस्ती दानिशमंदा में पूर्व पार्षद डॉ. सुनीता रिंकू की देखरेख में सांझ फेरी निकाली गई है। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और श्री गुरु रविदास जी महाराज के जयकारे लगाए। इस दौरान लोगों ने फूल बरसाए।

पूर्व पार्षद डॉ. सुनीता रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज सामाजिक समरसता और सद्भाव के मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. सुनीता रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो। उनके बताए रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं। इस मौके पर तरसेम थापा तरसेम मीनिया बलविंदर बिट्टू, अनिल कुमार विजय कुमार मीता यश पल टिक्का ज्योति सारंगल सत पाल सुनील काला फोटोग्राफर सुरिंदर निक्का खुश विपन विक्की विशाल बिट्टू आदि उपस्थित थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Sanjhpheri was taken out under the supervision of Dr. Sunita Rinku