जोधपुर ( PLN) संत श्री आशाराम बापू जी के बेहद करीबी रहे उन के शिष्य शिवा को 19 मई की रात को कुछ लोगों ने जोधपुर में पुलिस के अभय कमांड कंट्रोल सेंटर के पास से किडनैप कर अढ़ाई लाख रुपये लूट लिए। शिवा ने जोधपुर के उदयमंदिर थाने में खुद के अपहरण और करीब ढाई लाख रुपए लूटने का मामला दर्ज कराया है।
वही उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि संत श्री आशाराम बापू जी के शिष्य शिवा उर्फ सवा पुत्र रामा हेठवाड़िया ने शुक्रवार रात को उपस्थित होकर शिकायत लिखाई है। जिस के आधार पर FIR दर्ज कर दी गयी है
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
19 मई को शिवा के मोबाइल पर उस के परिचित नीरज ने फोन कर खुद को हाईकोर्ट गेट के बाहर खड़ा होने की बात कह परिवादी को वहां बुलाया। इस पर शिवा कार से हाईकोर्ट गेट के बाहर पहुंचा।
वहां नीरज के साथ एक महिला नीलम भी खड़ी थी। वे दोनों शिवा की कार में बैठ गए और कहा- गाड़ी को थोड़ा आगे ले लो। इस पर उसने कार अभय कमांड कंट्रोल सेंटर तक बढ़ाई, तो नीरज ने कार रुकवाई। यहां एक लड़का उसकी तरफ आया और ड्राइवर साइड की फाटक खोलकर उसे धक्का देकर हटाया।
उसी समय दो अनजान लड़के और आए और एक चालक की सीट पर बैठ गया। इसी दौरान नीलम ने शिवा के कंधे पर एक इंजेक्शन लगा दिया और नीरज उसके साथी ने उसे धमकाते हुए चुपचाप नहीं बैठने पर गोली मारने की बात कही। इसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। मेरठ के आसपास पहुंचने पर उसे होश आया, तो उन लोगों ने बताया कि तुम्हारा अपहरण कर लिया है और रुपए देने पर ही छोड़ेंगे। यहां सभी ने मिलकर करीब ढाई लाख रुपए लूट लिए।
इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ कई बार मारपीट भी की। इससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं। बाद में एक चौराहे पर गाड़ी धीमी हुई, तो वह फाटक खोलकर उनके चंगुल से भाग निकला। किसी तरह जोधपुर पहुंचने के बाद वह पाल रोड स्थित संत श्री आशाराम बापूू आश्रम के संचालक भरत भाई के साथ उदयमंदिर थाने पहुंचा। पुलिस अब अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़े कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल घटना की जांच में जुटी है।
ये है नीरज जिस पर किडनेपिंग का आरोप लगाया गया है
नीरज अखिल गुप्ता हत्याकांड में भी आरोपी है। कार्तिक नामक शख्स पर अखिल गुप्ता को गोली मारने का आरोप है। कार्तिक ने ही गिरफ्तारी के बाद अपने 4 साथियों का नाम कबूल किया था जिस में नीरज भी आरोपी है। जो कि अब बेल पर है