जालंधर: रेल बिहार के करोल बाग एरिया में सांभर घूमता हुआ दिखाई दिया। सांभर के आते ही गली के कुत्ते उसके पीछे पड़ गए। जिसके बाद वह वहां से भाग गया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि होशियारपुर का वन क्षेत्र जालंधर के नजदीक पड़ता है। वहां से अक्सर जंगली जानवर भटककर शहर में आ जाते हैं। आज भी जो सांभर शहर में आया था वह भी होशियारपुर की तरफ से घुसा था।
Sambhar enters Jalandhar again seen roaming in this area