You are currently viewing जज्बे को सलाम: यूक्रेन से भागा 11 साल का बच्चा हाथ पर लिखे नंबर से सहारे 1100 KM सफर कर अपनी मां से मिला; तस्वीरें वायरल

जज्बे को सलाम: यूक्रेन से भागा 11 साल का बच्चा हाथ पर लिखे नंबर से सहारे 1100 KM सफर कर अपनी मां से मिला; तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लाखों यूक्रेनी लोगों ने पलायन किया। करीब 30 लाख यूक्रेनी नागरिक यूक्रेन छोड़कर पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया, रोमानिया और मोल्दोवा की ओर रुख कर चुके हैं। इसमें लगभग आधी आबादी बच्चों की है। ऐसे में कुछ दिन पहले एक 11 साल का बच्चा अकेले 1100 किलोमीटर सफर करके स्लोवाकिया पहुंचा था। मदद के नाम पर उसके हाथ पर बस एक नंबर लिखा हुआ था। अब आखिरकार बच्चा अपनी मां से मिल पाया है। बच्चे की इमोशनल तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Trending news: Russia-Ukraine War : Mobile number written on hand, 11 year  old child ran alone from Ukraine ... met mother 1200 km away from home -  Hindustan News Hub

जानकारी के मुताबिक, 11 साल के इस बच्चे का नाम हसन पिसेका है। ये बच्चा दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के जापोरिज्जिया का रहने वाला था, जहां पिछले हफ्ते रूसी सेना द्वारा कब्जा किए गए बिजली संयंत्र की जगह थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीमार रिश्तेदार की देखभाल के लिए उनके माता-पिता को वापस यूक्रेन में रहना पड़ा। इस यात्रा के दौरान बच्चे के पास एक बैग और नोट था, जिस पर एक टेलीफोन नंबर लिखा हुआ था।

Russia-Ukraine War : Mobile number written on hand, 11 year old child ran  alone from Ukraine … met mother 1200 km away from home | The Indian Nation

स्लोवाकिया की मिनिस्ट्री ने बच्चा की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘जापोरिज्जिया का 11 साल का लड़का यूक्रेन से स्लोवाकिया सीमा पार आया था। उसके हाथ पर एक प्लास्टिक बैग, पासपोर्ट और फोन नंबर लिखा था। बच्चे ने अपनी मुस्कान, निडरता और एक रीयल हीरो के संकल्प से हर किसी को जीत लिया। हाथ पर नंबर और पासपोर्ट में एक कागज के टुकड़े के लिए धन्यवाद, जिससे यहां के लोग बच्चे के पेरेंट्स से संपर्क साध पाए।

Trending news: Russia-Ukraine War : Mobile number written on hand, 11 year  old child ran alone from Ukraine ... met mother 1200 km away from home -  Hindustan News Hub

द सन में छपी एक खबर के मुताबिक, अब हसन की मां, नानी और उनका फैमिली डॉग भी यूक्रेन से भागकर उसके पास स्लोवाकिया पहुंच चुके हैं। हसन की मां जूलिया पिसेका ने बताया कि वो ट्रेन से सफर करके यहां पहुंची हैं। ये सफर काफी मुश्किल रहा, लेकिन परिवार को एक करने के लिए ये जरूरी था। उन्होंने कहा कि हम सब कुछ खो चुके हैं, लेकिन सेफ हैं। अब हमें फिर से नई शुरुआत करनी होगी।

11-year-old Hassan reached Slovakia from Ukraine after traveling 1200 km  and reunited with his family- Newslead India

Salute to the spirit: 11 year old boy who ran away from Ukraine met his mother after traveling 1100 KM with the help of number written on his hand; pictures viral