मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फैन पर भड़कते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में एक फैन सलमान के साथ सेल्फी खींचने की कोशिश करता दिख रहा है कि तभी वो उसका फोन छीन लेते हैं।
दरअसल वीडियो में सलमान एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं कि तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। सलमान गुस्से में उस फैन के हाथ से मोबाइल छीन लेते हैं और फोन लेकर आगे बढ़ जाते हैं। वहीं सलमान के साथ उनके पीछे आ रहा एक शख्स सलमान के फैन (जिससे मोबाइल छीना गया) के गाल पर हाथ रख उन्हें धक्का देते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सलमान का यह वीडियो गोवा एयरपोर्ट का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सलमान के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि सलमान का यह व्यवहार गलत है और उन्हें फैन के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए। तो वहीं सलमान के सपोर्टर्स का कहना है कि कई बार फैन अपनी हदें पार कर जाते हैं और उन्हें सेल्फी लेने से पहले पूछना चाहिए।
देखें वीडियो-