You are currently viewing HMV में ‘सक्षम’ प्रारंभिक स्कूल का शुभारंभ

HMV में ‘सक्षम’ प्रारंभिक स्कूल का शुभारंभ

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में एनजीओ ‘सक्षम’ पंजाब, एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में विजुअली चैलेन्जड कम्यूनिटी के लिए प्रारम्भिक स्कूल का शुभारम्भ किया गया। एनजीओ ‘सक्षम’ द्वारा विजुअली चैलेन्जड कम्यूनिटी के लिए टाकिंग बुक्स बनाने के अतिरिक्त उन्हें कंप्यूटर ट्रेनिंग व मोबिलटी वर्कशाप्स की भी सुविधा दी जाती है। इस वर्ष इस दिशा में एक नया प्रयास करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने ‘सक्षम’ पंजाब को कालेज प्रांगण में ही एक कमरा प्रदान कर दिया। यह कमरा सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस है।

प्रारम्भिक स्कूल के उद्घाटन के बाद प्राचार्या डॉ. अजय सरीन, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, डीन कैंपस मेनटेनस श्री गुरमीत सिंह ने दृष्टि टेक्नालिजी सेंटर का दौरा किया तथा विजुअली चैलेंकाड कम्यूनिटी के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर व ‘सक्षम’ पंजाब की जनरल सचिव श्रीमती दीपिका सूद ने सेंटर द्वारा करवाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की व्याख्या की। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने सक्षम पंजाब के टीम सदस्यों के साथ वार्तालाप भी किया। उन्होंने कहा कि हंसराज महिला महाविद्यालय में ‘सक्षम’ प्रारम्भिक स्कूल के बनने से विजुअली चैलेन्जड बच्चों को समाज में सम्मिलित करना आसान हो जाएगा।

 

‘Saksham’ elementary school launched in HMV