जोधपुर ( अमन बग्गा) बुुुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती संत श्री आशाराम जी बापू की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।
लेकिन अभी शुक्रवार रात 10 बजें बड़ी खबर ये है कि बापू जी को जोधपुर के एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है। अब एम्स में ही पूज्य बापू जी का इलाज किया जाएगा।
आप को बता दें कि पूज्य बापू जी ने बुधवार रात को इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें एम्स में भर्ती करवाया जाए। वही बापू के भक्त भी चाहते थे कि एम्स में ही बापू जी का इलाज में ही किया जाए।
पूज्य बापू जी के आज के दर्शन( 7 मई. रात 9 बजें के दर्शन)
आगे की जानकारी के लिए आप जुड़े रहे Login करें
www.PunjabLiveNews.in