मोगा: ऑस्ट्रेलिया से एक दुखद खबर सामने आई है। पंजाबी बच्चे गुरमंतर सिंह गिल (11) पुत्र दलजिंदर सिंह गिल की क्वींसलैंड राज्य के सनशाइन कोस्ट इलाके में एक भयानक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत की खबर मिलते ही वहां रहने वाले पंजाबी समुदाय में शोक की लहर फैल गई।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजदीप लाली ने बताया कि यह परिवार पंजाब के मोगा जिले के चूहरचक गांव का रहने वाला है। गुरमंतर सिंह की असामयिक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। दुख की इस घड़ी में ऑस्ट्रेलियाई और पंजाबी समुदाय परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3.45 बजे जब गुरमंतर सिंह अपनी साइकिल से स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी स्कूल बस ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिसमें बच्चे को गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए आपातकालीन सेवाओं द्वारा सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया।
जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही फॉरेंसिक क्रैश यूनिट मामले की जांच कर रही है।
Sad news from Australia: Punjabi child returning home from school hit by a bus, dies in hospital