You are currently viewing दुखद: पंजाब में 3 बच्चों की मां की सड़क हादसे ने ली जान, पति की पहले ही हो चुकी है मौत

दुखद: पंजाब में 3 बच्चों की मां की सड़क हादसे ने ली जान, पति की पहले ही हो चुकी है मौत

होशियारपुर: होशियारपुर के टांडा होशियारपुर रोड पर स्थित गांव खडियाला सेनियां के पास आज सुबह एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान ममता वासी गांव मिरजापुर खडियाला के रूप में हुई है। महिला अड्डा सरां में कपड़ों की दुकान चलाती थी और वह दुकान का सामान खरीदने के लिए होशियारपुर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी और उनके परिवार में अब दो बेटियां और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि जब महिला अपनी स्कूटी पर दुकान का सामान लेने के लिए होशियारपुर जा रही थी, तभी अचानक पीछे से एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sad: A road accident took the life of a mother of 3 children in Punjab, her husband had already died