You are currently viewing जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पास छेड़खानी, फिर रूमाला साहिब पर चढ़ा; आरोपी गिरफ्तार

जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पास छेड़खानी, फिर रूमाला साहिब पर चढ़ा; आरोपी गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर के गांव फतेहपुर के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्रतापपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव फतेहपुर के ही रहने वाले जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल बेअदबी को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने गुरुद्वारा में आते ही पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पास छेड़खानी शुरू कर दी और उसके बाद रूमाला साहिब के ऊपर चढ़ गया जिस गुस्से में आई संगत ने उसे काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

Sacrilege in Jalandhar’s Gurdwara Sahib: Molesting near Sri Guru Granth Sahib Ji then climbing on Rumala Sahib accused arrested