You are currently viewing जालंधर के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी, जमीन पर पड़े मिले श्री गुटका साहिब; अंदर काम कर रहे मजदूरों से गुटका-तंबाकू बरामद

जालंधर के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी, जमीन पर पड़े मिले श्री गुटका साहिब; अंदर काम कर रहे मजदूरों से गुटका-तंबाकू बरामद

जालंधर: जालंधर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का मामला सामने आया है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन साहब में पिछले कुछ दिनों से रेनोवेशन के काम चल रहा है जहां मजदूर लगे हुए हैं, वहां पर श्री गुटका साहिब और अन्य धार्मिक पोस्टर फटे हुए जमीन पर पड़े मिले। सूचना मिलते ही सिख जत्थेबंदियां मौके पर पहुंच गई।

सिख जत्थेबंदियों ने मौके पर जाकर देखा तो जमीन पर श्री गुटका साहिब और धार्मिक पोस्टर गिरे पड़े थे, जिन्हें उन्होंने आदर सम्मान के साथ वहां से उठाया। वहां पर काम करने वाले कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी। इतना ही नहीं, लेबर की जेबों में से तंबाकू की पुड़िया भी बरामद हुई हैं। सदस्यों ने एतराज जताया कि गुरुघर के अंदर ही तंबाकू और शराब का सेवन चल रहा है। धार्मिक ग्रंथों को पैरों तले रोंदा जा रहा है और कमेटी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह, एडीसीपी जगजीत सिंह सरोआ और एसीपी मॉडल टाउन रणधीर कुमार सहित थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ इस मामले को लेकर अधिकारियों की बात चल रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Sacrilege in Jalandhar’s famous Gurdwara Sahib Shri Gutka Sahib found lying on the ground; Gutka-tobacco recovered from laborers working inside