नई दिल्लीः टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वाकई भावुक कर देने वाला है। वीडियो के जरिए उन्होंने यह कहने की कोशिश की है कि नए साल की शुरुआत इस प्रेरणादायक वीडियो के साथ करें।
इस वीडियो में स्कूली बच्चे कड़ी धूप में क्रिकेट खेल रहे हैं। स्ट्राइक पर मौजूद यह दिव्यांग पहले शॉट मारता है और फिर घुटनों और हाथों के बल एक रन पूरा भी कर लेता है। इतना ही नहीं इसके बाद अगली गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड से स्ट्राइक एंड तक रन भी पूरा करता है। बता दें कि इस वीडियो को कई लोगों ने पहले भी शेयर कर चुका है।